Vivo X200 FE 5G Full Review In Hindi Stylish Design, Zabardast Performance : जानिए लेना चाहिए या नहीं ?

 Vivo X200 Fe 5G एक ऐसा फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, जिसमें आपको बहुत सारी दमदार और जबरदस्त स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। इस फ़ोन में आपको Mediatek Dimensity 9300 Plus का पावरफुल प्रोसेसर देखने को मिलता हैं,जिसके antutu score लगभग 2 million के करीब आता है। इस फोन में आपको 50+8+50 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया हैं,जिसमें एक 50 MP का camera तो 100x Zoom को भी स्पोर्ट करता है। इस फोन मे आपको 6500 mah कि बड़ी दमदार बैटरी के साथ 90 watt कि फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता हैं,और इस फोन में कई सारे AI फीचर्स भी देखने को मिलते है, और भी ढेर सारे फिचर्स देखने को मिलते है जिन्हे देखने के बाद आप यह चुनाव कर सकते है , कि ये फोन आपके लिए है, कि नहीं। vivo X200 Fe 5G के Full  detailed review दि गई हैं,जो यहां आप देख सकते हैं।

Vivo X200 FE 5G Full Review In Hindi

Vivo X200 FE 5G Full Specifications 

General
BrandVivo
ModelX200 Fe
Price in India₹54,999
Release Date14th July 2025
AI EnabledYes
Launched in IndiaYes
Form FactorTouchscreen 186 gram
Body TypeBack Glass,Metal frame
Thickness7.9 mm
Battery Capacity6500 mAh
Removable BatteryNo
Fast Charging90W Fast Charging
Wireless ChargingNo
Colours AvailableAmber yellow,luxe Grey, Frost Blue
Display
Screen Size6.31 inches
ResolutionFHD+ LTPO AMOLED
Refresh Rate120 Hz
TouchscreenYes
ProtectionSchott Xensation Core
Hardware
ProcessorMediatek Dimensity 9300 Plus 
RAM12GB / 16GB
Internal Storage256GB / 512GB
Expandable StorageNo
Camera
Rear Cameras50 MP (Main) + 8 MP (Ultra Wide) + 50 MP 3X(telephoto)
Front Camera50 MP
Software
Operating SystemAndroid 15
UIFuntouch OS 15
Connectivity
Wi-FiYes
GPSYes
BluetoothYes
USB Type-CYes
5G on both SIMsYes
Sensors
Face UnlockYes
Fingerprint SensorYes (In Display)
Compass / MagnetometerYes
Proximity SensorYes
AccelerometerYes
Ambient Light SensorYes
Gyroscope
Yes

Vivo X200 FE Specifications 


इस फ़ोन के बेहतर performance के लिए इसमें Mediatek Dimensity 9300 Plus का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया हैं, जो कि 4nm टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इस फ़ोन का antutu score लगभग 2 million के करीब आता हैं, जो कि किसी प्रकार के मल्टीटास्किंग और गेमिंग आसानी के साथ हैंडल कर सकता हैं। इस फोन में आपको LPPDDR 5X Ram और UFS 3.1 का Storage type देखने को मिलता हैं,जो फोन के हर टास्क को तेजी के साथ कर सकता हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है,और इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch Os 15 देखने को मिलता हैं।

Vivo X200 FE Display 


इस फोन में आपको Full HD+ LTPO Amoled 120Hz का Display देखने को मिलता हैं। ये फोन आपको जबरदस्त brightness दिया गया हैं, इसकी पिक brightness 5000 Neats है। इस फोन में आपको सेंटर punch hole देखने को मिलता हैं, और इस फोन के डिस्पले के मजबूती के लिए schott Xensation core Glass का use किया गया है।

Vivo X200 FE Camera


इस vivo के फ़ोन में 50 MP का Triple Rear camera setup देखने को मिलता हैं। इस फोन के main कैमरा lens 50 MP Sony IMX 921 ,OIS के साथ आता है,जो कि बहुत अच्छी फोटो खींच सकते है,और इसका low Light Performance भी बहुत अच्छी है।इस फोन का सेकंडरी कैमरा 8 MP का Ultrawide कैमरा भी दिया गया हैं,और एक 50 MP का 3X Telephoto zeiss lense ,IMX 882 के साथ आता हो, जो कि 100x Zoom capability को सपोर्ट करता हैं, और front में आपको 50 MP का कैमरा देखने को मिलता हैं।

Vivo X200 FE Battery And Fast Charging 


यह फ़ोन 6500 mah कि बड़ी दमदार बैटरी देखने को मिलती हैं,जो कि 90 वाट की फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे आपका फोन बहुत तेजी के साथ चार्ज कर सकता हैं। जो कि इस फोन कि बैटरी को 20% से 100% चार्ज करने में 45 मिनट तक का समय लगता है। इस फोन में आपको बड़ी बैटरी के साथ fast charging का अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता हैं।

VivoX200 FE Price And Launch Date In India 


इस फ़ोन 12 GB/256 GB के वेरिएंट का Price 54,999 है,और 16GB/512 GB  के वेरिएंट का price आपको 59,999 देखने को मिलता हैं। इस फ़ोन का लॉन्च इंडिया में 14th जुलाई 2025 को हुआ है।

Conclusion :  Vivo X200FE 5G में आपको लंबे समय तक साफ्टवेयर अपडेट करने का वादा किया गया हैं, और यह फ़ोन OIS के साथ आता है। इस फोन का कैमरा बहुत जबरदस्त दिया गया है ।इस फ़ोन में आपको premium look देखने को मिलता हैं। यह फोन metal Frame और Glass back के साथ आता है। इस फोन के बैटरी और चार्जिंग स्पीड बहुत शानदार दी गई है ,अगर आपको अच्छा शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस और एक बेहतर कैमरा के साथ लंबे समय तक साफ्टवेयर अपडेट और परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छी दी गई हैं।जो इस फोन को एक कॉम्पैक्ट फोन बनाता हैं।अगर आप ऐसा ही फोन ढूंढ रहे हो तो आप इस फ़ोन के साथ जा सकते हैं।





और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म