Samsung galaxy M36 5G launch date officially announced हो गया हैं, जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था। इस फोन के कुछ specifications सामने आए है, ये फ़ोन आपको स्लिम डिजाइन 7.7 mm के थिकनेस के साथ आ रहा हैं। samsung M36 5g camera में आपको front और rear दोनों में 4 k recording का ऑप्शन मिलता हैं। एसे ही कई सारे फिचर्स हैं,जो यहां दिए गए हैं।
Samsung Galaxy M36 5G Full specifications
- Samsung Galaxy M36 Specifications
यह फ़ोन मे माना जा रहा है, कि एक इस फोन कि बेहतर performence के लिए Exynos 1380 chipset आ रहा हैं। यह एक 5 nm का प्रोसेसर है, जो कि power efficient है। इसमें आपको RAM Type LPDDR 4x और storage Type 2.2 मिलता है,यह फ़ोन एंड्रॉयड 15 ONE UI 7 के साथ रन करेगा। इस फोन का antutu score 597495 लगभग आता हैं।
- Samsung Galaxy M36 5G Camera
यह फ़ोन triple Rear camera setup के साथ आता है, इस फोन में आपको primary कैमरा 50 megapixel के साथ OIS का support रहेगा,और ultrawide कैमरा 8 megapixel,2 mp ka macro camera रहेगा। इसके front में आपको 13 MP कैमरा मिलेगा। ये फोन आपको front और rear दोनों में 4 k recording support मिलेगा,और कुछ AI फीचरों के साथ आयेगा।
- Samsung Galaxy M36 5G Display
इस फोन मे डिस्पले आपको infinity U water drop notch के साथ आता है , जो कि Full HD Plus 6.7 Inch Flat amoled display होने वाला है, जिसमें की 120 HZ के Refresh rate होगा। इस फोन के display protection के लिए आपको Gorilla Glass Victus का support के साथ आयेगा।
- Samsung Galaxy M36 5G Battery
यह फ़ोन माना जा रहा है कि 5000 MAH की बैटरी के साथ आ सकता हैं,जिसमें कि आपको 25 watt की fast charging का support मिलेगा, हो सकता हैं, कि आपको बॉक्स में चार्जर ना मिलें।
- Samsung galaxy M36 5g price & launch Date in India
यह फोन माना जा रहा है, कि samsung m36 में आपको base variant की प्राइजिंग लगभग 19999 होने वाली है। यह फोन कि launch date in India officially conform हो गई हैं, जो कि 27 जून 2025 होंगी। यह फोन आपको तीन colours Velvet Black, Serene Green and Orange Haze के साथ आयेगा।
Conclusion : Samsung galaxy M36 में आपको लंबे समय तक साफ्टवेयर अपडेट करने का वादा किया गया हैं, और यह फ़ोन OIS के साथ आता है। इस फोन का डिजाइन पहले से बेहतर दिया गया हैं, जो कि फ़ोन देखने में premium look देता है। इस फोन के बैटरी और चार्जिंग स्पीड में कुछ कोई खास बदलाव नहीं किए गए है,अगर आपको अच्छा शानदार मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस और एक बेहतर कैमरा के साथ लंबे समय तक साफ्टवेयर अपडेट चाहिए, तो आप इस फ़ोन के साथ जा सकते हैं।
Tags:
Upcoming Smartphone
